Breaking News
Subscribe Now
by admin@gmail.com on | 2024-12-30 11:12:49
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 26
आजमगढ़ | गंभीरपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। यह मुठभेड़ गंभीरपुर थाने के बाईपास नहर पुलिया के पास हुई। बदमाशों ने रविवार की शाम बिंद्रा बाजार-लालगंज मार्ग पर पीपीएस ज्वेलर्स से लूट का प्रयास किया था और मालिक पप्पू सिंह को गोली मार कर फरार हो गए थे। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 6.30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई। अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।