Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

crime CRIME

खंगालेंगे आपराधिक इतिहास, करेंगे गैंगस्टर की कार्रवाई- एडीसीपी काशी जोन

by admin@gmail.com on | 2025-05-22 13:20:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 21


खंगालेंगे आपराधिक इतिहास, करेंगे गैंगस्टर की कार्रवाई- एडीसीपी काशी जोन

काशी | श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा के तुलसी घाट स्थित आवास से गहनों और नकदी की चोरी की साजिश हाउसकीपिंग जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल, रसोइया अतुल शुक्ला और पहले ड्राइवर रहे राकेश ने रची थी। इसका खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया। पुलिस ने मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा के 391 पीस गहने, 1.16 लाख रुपये, तीन तमंचा और तीन कारतूस बरामद किया है। इनमें से सोने-चांदी की 50 सामग्रियां ऐसी भी हैं, जिनका उल्लेख एफआईआर में नहीं किया गया था। पुलिस को अभी एक बदमाश की तलाश है।प्रो. मिश्र के आवास से गत रविवार की दोपहर तीन पीढ़ी के गहने और नकदी चोरी हुई थी। प्रो. मिश्र सोमवार की दोपहर दिल्ली से आवास पर आए तो चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल महंत आवास पर हाउसकीपिंग और अतुल शुक्ला रसोइया का काम कर रहे थे।


अन्य डेढ़ से दो साल पहले काम से हटाए जा चुके थे। सभी चोरी या किसी न किसी गलती के चलते ही काम से हटाए गए थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जितेंद्र, अतुल और पहले ड्राइवर रह चुके राकेश ने चोरी की साजिश रची। तीनों का कहना था कि महंत आवास में पहले भी चोरी की जो घटनाएं हुईं, उनकी पुलिस से कभी शिकायत नहीं की गई।

स्टाफ की गलती पकड़े जाने पर सिर्फ उसे काम से हटा दिया जाता था। महंत प्रो. मिश्र अपनी पत्नी आभा मिश्रा के साथ शहर से बाहर गए थे। इसलिए जितेंद्र, अतुल और राकेश ने बातचीत कर चार अन्य पुराने कर्मचारियों को गत 17 मई को शहर बुलाया। सभी ने महंत आवास के चौतरफा घूम कर रेकी की।

जितेंद्र और अतुल ने अन्य पांच को समझाया कि कब-कौन कहां मौजूद रहता है। 18 मई को जितेंद्र घर के अंदर मौजूद था। अतुल आवास में आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए था। विक्की, सुरेंद्र और बंसी आवास के अंदर घुसे। सभी प्रथम तल स्थित कमरे पर गए और दो अलमारी से नकदी व गहने चुराए।

खंगालेंगे आपराधिक इतिहास, करेंगे गैंगस्टर की कार्रवाई

डीसीपी क्राइम / एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा। आपराधिक इतिहास के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। घटना से संबंधित सीसी कैमरों की फुटेज, सर्विलांस की मदद से सामने आए तथ्यों और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को देंगे एक लाख रुपये का इनाम

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुरस्कृत होने वाले पुलिस कर्मियों में एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र व उनकी टीम, रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह व उनकी टीम और भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा, अस्सी चौकी इंचार्ज पार्थ तिवारी व उनकी टीम शामिल है।

सर्विलांस से मिली लोकेशन, गहने और नकदी के बंटवारे के लिए पहुंचे थे आरोपी

पुलिस आयुक्त ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह और भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। एसओजी प्रभारी को सर्विलांस की मदद से मंगलवार की देर रात पता लगा कि चुराए गए गहने और नकदी के बंटवारे के लिए बदमाश कोदोपुर पहुंचे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने कोदोपुर में फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में पैर में गोलर लगने से तीन बदमाश घायल हुए और उनके तीन साथी पकड़े गए।

न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए गिरफ्तार छह आरोपी

घायल बदमाशों में बिहार के कैमूर जिले के अमवा का विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल और राकेश दूबे शामिल है। इन तीनों के साथ भगवानपुर का दिलीप चौबे उर्फ बंसी, फतेहपुर के फूलवा मऊ का अतुल शुक्ला और देवरिया के नारायनपुर दूबे का शनि कुमार मद्धेशिया भी गिरफ्तार किया गया है।

मौके से सुरेंद्र पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस का काम प्रशंसनीय, पुलिस आयुक्त को दिया धन्यवाद
प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने कहा कि पुलिस ने जिस तरीके से इतने कम समय में तेजी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर गहने और नकदी की बरामदगी की, वह प्रशंसनीय है। इससे आमजन के बीच पुलिस को लेकर एक अच्छा संदेश गया। वाराणसी के पुलिस आयुक्त को धन्यवाद... उनकी पूरी टीम बधाई के योग्य है। शासन-प्रशासन के लोगों से कहना चाहता हूं कि वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस सम्मान की हकदार है।



Search
Most Popular

Leave a Comment