Breaking News
Subscribe Now
by admin@gmail.com on | 2025-05-22 13:20:14
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 21
काशी | श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा के तुलसी घाट स्थित आवास से गहनों और नकदी की चोरी की साजिश हाउसकीपिंग जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल, रसोइया अतुल शुक्ला और पहले ड्राइवर रहे राकेश ने रची थी। इसका खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया। पुलिस ने मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा के 391 पीस गहने, 1.16 लाख रुपये, तीन तमंचा और तीन कारतूस बरामद किया है। इनमें से सोने-चांदी की 50 सामग्रियां ऐसी भी हैं, जिनका उल्लेख एफआईआर में नहीं किया गया था। पुलिस को अभी एक बदमाश की तलाश है।प्रो. मिश्र के आवास से गत रविवार की दोपहर तीन पीढ़ी के गहने और नकदी चोरी हुई थी। प्रो. मिश्र सोमवार की दोपहर दिल्ली से आवास पर आए तो चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल महंत आवास पर हाउसकीपिंग और अतुल शुक्ला रसोइया का काम कर रहे थे।