Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

अपराध CRIME

पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को लगाया 30 लाख रुपये का चूना, करोड़ों रुपये की ठगी का मास्टर हुआ गिरफ्तार...

by on | 2025-01-03 11:58:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को लगाया 30 लाख रुपये का चूना, करोड़ों रुपये की ठगी का मास्टर हुआ गिरफ्तार...

 वाराणसी ।  पैसा बढ़ाने के नाम पर वाराणसी, गाजीपुर, दिल्ली, चंदौली और उत्तराखंड के लोगों से लगभग 34 करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले व्यक्ति को भुक्तभोगियों ने उसके आवास से पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस प्रकरण में डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी में आरोपी से पूछताछ की। पुलिस ने मुख्य आरोपी अवधेश कुमार को हिरासत में ले लिया।

सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को बनाया निशाना
शक्तिपीठ आश्रम, बरईपुर निवासी हीरालाल ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी गोरखपुर में इंजीनियर हैं। उन्होंने पैसा बढ़ाने के लिए अवधेश कुमार को चेक के माध्यम से 30 लाख रुपये दिए। इसके बदले में उसे डेढ़ लाख रुपया देना था। बताया कि लगभग चार माह तक पैसा मुझे मिलता रहा। इसके बाद पिछले 16 माह से पैसा देना ही बंद कर दिया। 

हरि प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र उपेंद्र नेवी में नौकरी करता है। उपेंद्र से वह ग्लोबल मार्केटिंग में पैसा लगाकर कमाने के नाम पर 25 लाख 50 हजार रुपया ले लिया। वहीं, अशोक बिहार काॅलोनी पहड़िया निवासी अलताफ अहमद ने बताया कि उनकी जनरल स्टोर की दुकान है। उनसे पैसा बढ़ाने के नाम पर 10 लाख रुपया ले लिया।
बताया कि 10 लाख का 50 हजार रुपया प्रति माह पैसा देने के लिए तय हुआ था। पांच माह तक दिया। इसके बाद पैसा देना बंद कर दिया। वहीं, गाजीपुर मूल निवासी राजनाथ यादव आशापुर में मकान बनाकर रहते हैं। वह गन्ना विभाग में कार्यरत हैं। पैसा बढ़ाने के नाम पर इनसे 30 लाख रुपया ले लिया। 
इसी प्रकार दिल्ली की सुमन से 11 लाख 50 हजार रुपया लिया। इसके साथ ही 20 हजार रुपया नकद और नौकरी दिलाने का वादा किया था। इस प्रकार प्रलोभन दे कर कुल 34 लोग से लगभग तीन करोड़ रुपये ले लिया।



Search
Most Popular

Leave a Comment