गोरखपुर | सांसद रवि किशन वाराणसी के निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। अनौपचारिक बातचीत के दौरान विपक्ष के ईवीएम पर उठ रहे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्होंने कहा कि झारखंड में मिली जीत पर नहीं बोलते हैं जब हारते हैं तो ईवीएम पर बोलते हैं कहा बचकानी बात करेंगे तो हार मिलेगी।
कहा कांग्रेस जहां भी जिसके साथ जुड़ती है उसको लेकर डूबती है। बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए गठबंधन के लोगों के साथ बैठकर तय होगा कि वहां पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यूपी उपचुनाव में मिली जीत पर भी इन्होंने कहा कि यूपी में ऐतिहासिक जीत मिली है हम लोग 27 के चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। बोले बटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे सेफ रहेंगे जैसे साफ बातों का परिणाम रहा। संभल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर टीम गई थी पथराव उन पर हुआ गलत हुआ। मुसलमान से कहना चाहूंगा कि अपने नेताओं की बातों में न आएं।