Breaking News
Subscribe Now
by on | 2024-10-09 11:59:25 Last Updated by admin@gmail.com on
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 268
वाराणसी। शहर में ईन दिनो नवरात्रि की धूम मची हुयी है जिस वजह से पूरा शहर जाम की परेशानीयो से जूझ रहा है । इसी बीच शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम भी चल रहा है जिस वजह से पांडेयपुर से आजमगढ़ रोड पर सबसे ज्यादा दबाव है । इस रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । रोड के किनारे बने मकानों को संबंधित विभाग द्वारा तोड़ा जा रहा है जिस वजह से पूरे रोड पर धूल गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस पर अधिकारियों का ध्यान नही जा रहा है ।