Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

अपराध CRIME

उपकार नर्सिंग होम -- डॉ. विभा मिश्रा की लापरवाही से हुयी मौत पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश....

by admin@gmail.com on | 2025-02-22 10:52:41

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 290


उपकार नर्सिंग होम -- डॉ.  विभा मिश्रा की लापरवाही से हुयी मौत पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश....

वाराणसी । चिकित्सकीय लापरवाही के चलते एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की असामयिक मौत के मामले में अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उपकार नर्सिंग होम की निदेशिका विभा मिश्रा, उनकी पुत्री डॉ. इशिता अवस्थी और एनेस्थेटिक कंसलटेंट डॉ. निशांत मिश्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। à¤…पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (अष्टम) शिखा यादव की अदालत ने भेलूपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच करें।

लापरवाही से गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान

बजरंग नगर कॉलोनी, छित्तूपुर, थाना सिगरा की निवासिनी निशा रानी शर्मा ने अपने अधिवक्ताओं शशांक शेखर त्रिपाठी, शशिकांत द्विवेदी, दीपक वर्मा और सूर्यभान तिवारी के माध्यम से अदालत में बीएनएसएस की धारा 173(4) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। परिवादिनी ने आरोप लगाया कि उपकार नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण उनकी पुत्री श्रीमती वर्षा शर्मा की मृत्यु हुई। à¤®à¥ƒà¤¤à¤•à¤¾ की मां के अनुसार, वर्षा शर्मा को मासिक रक्त स्राव की समस्या के चलते मई 2023 में उपकार नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उस दौरान उसकी बड़ी बहन श्वेता शर्मा भी साथ में मौजूद थीं। à¤…स्पताल में भर्ती होते ही डॉक्टरों ने बिना उचित जांच-पड़ताल के गलत दवाएं और इंजेक्शन देना शुरू कर दिया। गलत इलाज के कारण वर्षा की हालत बिगड़ती चली गई और अंततः वह कोमा में चली गई। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही जारी रखी और उपचार में लापरवाही बरती। 

अनावश्यक रेफर और इलाज में लापरवाही के आरोप

परिजनों का आरोप है कि वर्षा को बिना उचित इलाज किए वाराणसी के कई अस्पतालों में अनावश्यक रूप से रेफर किया गया। à¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤¨à¥€à¤¯ अस्पतालों ने उसे लखनऊ के मेदांता और एसजीपीजीआई अस्पताल भेज दिया, लेकिन वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका। इस दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण वर्षा को कभी होश नहीं आया और अंततः उसकी मौत हो गई।

मां और मामा ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा

शुक्रवार को वरुणापुल, नदेसर स्थित होटल रिगार्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता में मृतका की मां निशा रानी शर्मा, मामा राजेश त्रिवेदी और शैलेश त्रिवेदी बबलू ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने बताया कि डॉक्टरों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों और लापरवाह इलाज ने उनकी बेटी की जान ले ली। परिजनों ने अदालत से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। à¤…दालत के इस आदेश के बाद चिकित्सकीय लापरवाही से जुड़े मामलों पर सख्ती बढ़ने की उम्मीद है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।



Search
Recent News
Popular News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment