उत्तर प्रदेश । विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाजपा ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रखी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी मंत्रियों और विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष की ओर से उठाए गए हर मुद्दों का तथ्यों के साथ जवाब देने की तैयारी करके सदन में आएं।
संभल के मुद्दे पर भाजपा सतर्क..
बैठक में संभल की घटना से जुड़े मुद्दे उठने पर भी जवाब देने की रणनीति बनी । पहले से सतर्क भाजपा के विधायकों को इसके लिए खास तैयारी से सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जातीय जनगणना, संविधान और किसानों के मुद्दे पर भी पूरी तैयारी करने को कहा गया है। सीएम ने कहा सभी सदस्य इन मुद्दों पर ठीक से तैयारी करके जाएं। सदन में समय पर पहुंचें। खासतौर से संबंधित विषयों पर मंत्री अच्छे से तैयारी करके जवाब दें।
विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को 18 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान भीम फाउंडेशन के डाॅ. विनोद कुमार शास्त्री ने उनसे मुलाकात की और विधानसभा घेराव में हिस्सा लेने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है। इसके लिए जिलेवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ शहर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों के घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की। इसके बाद विभिन्न जिलों के निवर्तमान अध्यक्षों एवं फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें अब तक की गई तैयारी का जायजा लिया।