Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

राष्ट्रीय health

छह दिसंबर को लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई,राममंदिर परिसर की सुरक्षा कड़ी...

by admin@gmail.com on | 2024-12-06 10:46:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 23


छह दिसंबर को लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई,राममंदिर परिसर की सुरक्षा कड़ी...

 उत्तर प्रदेश | छह दिसंबर को लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई है। राममंदिर परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रामनगरी के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री अयोध्या के दौरे पर थे इसलिए सुरक्षा और भी कड़ी रही। जगह-जगह बैरियर लगाए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुफिया एजेंसियों की ओर से शहर के सभी होटलों, धर्मशालाओं और सराय आदि पर ठहरे बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। मिश्रित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों ने गश्त बढ़ा दी है। आज मुस्लिम समाज की ओर से मस्जिदों में कुरानख्वानी की जाएगी, जबकि हिंदू संगठनों की ओर से भी कार्यक्रम होंगे। बृहस्पतिवार की शाम शहर के प्रवेश द्वार पर एहतियातन सतर्कता बरतते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। टेढ़ी बाजार चौराहा, लता मंगेशकर चौक, बंधा तिराहा, उदया चौराहा समेत अन्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी सतर्क नजर आए। आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई, जरूरत पड़ने पर लोगों के पहचान पत्र भी चेक किए गए। खुफिया पुलिस व सादी वर्दी में पुलिसकर्मी होटल धर्मशालाओं पर अपनी निगाह बनाए रखे हैं। यहां ठहरे बाहरी लोगों के पहचान पत्र को चेक किया गया व सत्यापन कराया गया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के निर्देशन में अयोध्या में बाहरी पटरी दुकानदारों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। बाहरी दुकानदारों को यहां से हटाया जा रहा है। वहीं, अयोध्या व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाया। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि एहतियातन चेकिंग अभियान चलाया गया। अयोध्या में पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। 

अधिकारियों द्वारा समय समय पर इनका जायजा लिया जाता है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि राममंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पूरे मंदिर परिसर को लगातार खंगाला जा रहा है, 24 घंटे परिसर की निगरानी की जा रही है।



Search
Most Popular

Leave a Comment