Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

राष्ट्रीय समाचार

वाराणसी में दिनोंदिन खराब होती जा रही हवा की गुणवत्ता

by admin@gmail.com on | 2024-11-22 11:33:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 99


वाराणसी में दिनोंदिन खराब होती जा रही हवा की गुणवत्ता

वाराणसी । दिनोंदिन खराब होती जा रही हवा की गुणवत्ता अब चिंता का विषय बनती जा रही है। दीपावली के बाद से ही एक्यूआई यानी à¤à¤¯à¤° क्वालिटी इंडेक्स के गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों ने अब मास्क का उपयोग शुरू कर दिया है। à¤¶à¤¹à¤° में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। 72 घंटे से बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स यलो जोन में बना हुआ है। सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 दर्ज किया गया और रात नौ बजे एक्यूआई 113 रहा। शहर में सबसे अधिक प्रदूषित इलाका अर्दली बाजार और सबसे साफ बीएचयू का रहा। 

बीते गुरुवार को अर्दली बाजार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 140, मलदहिया का एक्यूआई 129, भेलूपुर का 114 और बीएचयू का एक्यूआई 70 था। अर्दली बाजार में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 196, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 132, नाइट्रोजन की मात्रा 112, सल्फर 18, कार्बन 82 और ओजोन 23 रहा। मलदहिया में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 196, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 104, नाइट्रोजन की दो, सल्फर 36, कार्बन 68 और ओजोन की मात्रा 10 रही। भेलूपुर पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 162, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 154, नाइट्रोजन आठ, सल्फर 42, कार्बन 70 और ओजोन 70 रहा। 
बीएचयू में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 71, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 92, नाइट्रोजन दो, सल्फर 28, कार्बन 38 और ओजोन 12 रहा। शहर में ओजोन की मात्रा सबसे अधिक भेलूपुर क्षेत्र में 70 रही। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण प्रदूषक तत्व हवा में घुल नहीं पा रहे हैं। इसके कारण हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ रही है।



Search
Recent News
Popular News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment