Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

स्वास्थ्य और चिकित्सा health

जिलाधिकारी ने किया गांव का दाैरा, एचएमपी वायरस के लक्षण की आहट पर चोलापुर में अलर्ट...

by admin@gmail.com on | 2025-01-17 11:23:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 139


जिलाधिकारी ने किया गांव का दाैरा, एचएमपी वायरस के लक्षण की आहट पर चोलापुर में अलर्ट...

वाराणसी । यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में नए वायरस एचएमपी के बढ़ते खतरे को लेकर हर कोई अलर्ट हो गया है। इस बीच,चोलापुर à¤•à¥‡ ढाका गांव में डीएम-सीएमओ सहित अन्य अधिकारी बीएचयू अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधान के घर पहुंचे। à¤ªà¤¤à¤¾ चला कि नए वायरस एचएमपी जैसे लक्षण की आहट पर टीम गांव आई थी। इस दौरान मरीज के घर के आसपास सफाई करवाई गई और सतर्कता बरतने को कहा गया। इधर सीएमओ ने संबंधित मरीज के घर जाने की पुष्टि तो की है लेकिन किसी तरह के लक्षण वाली बात से इन्कार किया है। à¤šà¥‹à¤²à¤¾à¤ªà¥à¤° à¤•à¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° के ढाका à¤—ांव के पूर्व प्रधान दीनानाथ पांडेय (75) का 4 दिसंबर से बीएचयू में इलाज चल रहा है। वह इस समय आईसीयू में भर्ती हैं। गुरुवार की दोपहर में करीब एक बजे अचानक गांव में कई गाड़ियां आकर रुकीं। 


पता चला कि सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के साथ ही सीएचसी चोलापुर के अधीक्षक, पंचायत विभाग से डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी आए हैं, कुछ ही देर में जिलाधिकारी भी गांव में आएंगे। हालांकि मरीज के घर के ज्यादातर सदस्य बीएचयू में ही मौजूद थे। घर से लोगों से अधिकारियों ने जानकारी ली।

 à¤œà¤¿à¤²à¤¾à¤§à¤¿à¤•à¤¾à¤°à¥€ ने किया गांव का दाैरा
कुछ देर बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी पहुंचे और उन्होंने भी बीमार मरीज के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों को सेहत के प्रति सतर्क रहने को कहा गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग,पंचायत विभाग के अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा,देवमणि त्रिपाठी, बीडीओ शिवनारायण सिंह,चोलापुर, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

सीएमओ ऑफिस à¤¸à¥‡ आया फोन
पूर्व प्रधान दीनानाथ पांडेय के बेटे अनूप पांडेय ने बताया कि पिताजी को 4 दिसंबर को बीएचयू अस्पताल लेकर गए और और मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया। 18 दिसंबर को बीएचयू से घर वापस आ गए। इसके बाद 28 दिसंबर को फिर तबीयत बिगड़ गई। दुबारा फिर संबंधित डॉक्टर के पास गए तो उनहोंने आईसीयू में भर्ती किया है। 

सीएमओ ऑफिस से फोन आया, जिसमें टीम के घर जाने की जानकारी दी गई। बताया गया कि जिस तरह से एचएमपी वायरस को लेकर अलर्ट किया जा रहा है, जागरूकता के लिहाज से टीम जाने वाली है। पहले आईसीयू में सामान्य मरीजों के साथ पिताजी को रखकर इलाज किया जा रहा था। अब उनको आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। बेटे ने बताया कि पहले सीएमओ समेत अन्य अधिकारी गए, फिर बाद में डीएम के भी जाने की जानकारी मिली। 

बोले अधिकारी
बीएचयू आईसीयू में भर्ती एक मरीज के गांव में पहुंचकर वहां लोगों की सेहत की जानकारी ली गई। आसपास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। फिलहाल एचएमपी वायरस जैसे किसी लक्षण जैसी कोई बात नहीं है। - डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ



Search
Recent News
Popular News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment