Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

धर्म आध्यात्म

महाकुंभ : संगम तट पर भगदड़, सीएम योगी ने की संयम बरतने की अपील ...

by admin@gmail.com on | 2025-01-29 11:37:36

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 101


महाकुंभ : संगम तट पर भगदड़, सीएम योगी ने की संयम बरतने की अपील ...

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले प्रयागराज के संगम तट पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर भीड़ के अत्यधिक दबाव की वजह से हालात बिगड़ गए। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ श्रद्धालु गिर गए। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। à¤¦à¥‡à¤° रात करीब दो बजे संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते मौके पर स्थिति बेकाबू हो गई। कुछ लोग गिरे तो भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों का सामान छूट गया। घटना के बाद अमर उजाला से प्रत्यक्षदर्शी ने पूरी घटना के बारे में बताया। बिहार के पटना निवासी प्रत्यक्षदर्शी नलिन कुमार ने बताया कि हम लोग आठ आदमी आए थे, उनके साथ के दो साथी मिले नहीं है। à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने बताया कि अचानक भीड़ उमड़ी और धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान कई लोग गिर गए। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना पिलर नंबर 155 पर हुई। हमारे परिवार के लोग गए, किसी तरह से हमने उन्हें उठाया। लोग चिल्ला रहे थे। हम लोग विवश थे, किसी की बचा नहीं पाए। भीड़ के कारण ऐसा हुआ। à¤à¤• अन्य मध्यप्रदेश के मुरैना के प्रत्यक्षदर्शी भगवंत सिंह ने कहा कि भीड़ की वजह से हादसा हुआ। उधर से लोग वापस आ रहे थे, इधर से भी लोग जा रहे थे। धक्का-मुक्की हुई तो लोग गिर गए, जो गिर गया वो खड़ा नहीं हो पाया। भीड़ ऊपर से निकलती चली गई। चीख-पुकार मच गई। हमने बचने का प्रयास किया। सब इधर-उधर भाग रहे थे। कई लोग इस भगदड़ में घायल हो गए। à¤à¤• अन्य प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के हताहत होने की बात कही जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि बेकाबू भीड़ को बैरिकेडिंग करके रास्ता रोकने के कारण हादसा हुआ है।

 à¤…फवाह के चलते मची भगदड़

बताया जा रहा है कि स्नान घाट के पास भीड़ में बेचैनी के चलते कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं। इसके बाद मची अफवाह से लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे। सूचना पाकर दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घायलों को महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमाम आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

 à¤¸à¤‚यम बरतने की अपील 
मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ और भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा श्रद्धालुओं की भीड़ है और भगदड़ की घटना सामने आई है। मौके से सामने आए वीडियो के अनुसार, कुछ महिलाओं और बच्चों को भी चोट लगी है। अभी हालात काबू में बताए जा रहे हैं। महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है। 


सीएम योगी ने की अपील

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी ने  à¤¶à¥à¤°à¤¦à¥à¤§à¤¾à¤²à¥à¤“ं से अपील की है कि वह संगम नोज जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर लें। सीएम योगी ने कहा है कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। लोग वहां स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी प्रकार की अफवाह में न आएं। 



Search
Recent News
Popular News
Top Trending
Most Popular

Leave a Comment