Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

अपराध CRIME

कैसे एक फोन काल ने बचायी बाबा सिद्दिकी के बेटे की जान...

by on | 2024-10-15 14:26:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 86


कैसे एक फोन काल ने बचायी बाबा सिद्दिकी के बेटे की जान...

नवीन मिश्रा । मुंबई: अजित पवार गुट के एनसीपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात बांद्रा इलाके में तीन हमलावरों ने उन पर छह गोलियां चलाईं। इस घटना से राजनीतिक गलियारे में सनसनी मच गई है। तो वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस हमले में बाल-बाल बच गए। सूत्रों के मुताबिक हमलावर दोनों को जान से मारना चाहते थे। हालांकि जिशान इस हमले में बाल-बाल बच गए।


बाबा सिद्दीकी पर प्लान के तहत हमला?

दरअसल शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी बांद्रा के निर्मलनगर स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। उस समय जीशान भी उनके साथ थे। पटाखा फोड़ने के बाद बाबा सिद्दीकी घर जाने वाले थे। इसके लिए वह रात करीब 9:39 बजे ऑफिस से निकले। जब पटाखे चल रहे थे तो एक कार वहां आई और उसमें से तीन लोग उतरे। रूमाल से अपना चेहरा ढंके तीनों ने कार से बाहर निकलते ही सिद्दीकी को गोली मार दी। उन्हें छह गोलियां मारी गईं। एक गोली उनके सीने में लगी और सिद्दीकी वहीं गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। 


कैसे बची जीशान की जान
इस वक्त जीशान सिद्दीकी अपने पिता के साथ घर जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों ऑफिस से निकलने वाले थे। जीशान को फोन आया और वह वापस ऑफिस चला गया। वहां जब वे फोन पर बात कर रहे थे तो बाहर से गोली चलने की आवाज आई। जब जीशान बाहर आए तो बाबा सिद्दीकी गोली लगने से घायल होकर जमीन पर पड़े थे। सूत्रों ने बताया है कि अगर जीशान ने वह कॉल रिसीव नहीं किया होता तो हमलावर उन्हें भी गोली मार देते। जीशान सिद्दीकी को 15 दिन पहले धमकी दी गई थी। इसलिए उन्हें वाई लेवल की सुरक्षा दी गई थी।


तीसरे संदिग्ध पर आरोप मढ़ रहे दोनों आरोपी

बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को छह गोलियां मारी गईं। पुलिस ने मामले में तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश जारी है। हालांकि गिरफ्तार किए गए आरोपी खुद को निर्दोष बता रहे हैं और भागे हुए तीसरे संदिग्ध पर आरोप मढ़ रहे हैं। साथ ही पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद किये हैं। पुलिस अभी तक सिद्दीकी की हत्या के पीछे के असली मकसद की जांच कर रही है।



Search
Most Popular

Leave a Comment