Breaking News
Subscribe Now
by on | 2024-10-15 14:26:25
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 86
नवीन मिश्रा । मुंबई: अजित पवार गुट के एनसीपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात बांद्रा इलाके में तीन हमलावरों ने उन पर छह गोलियां चलाईं। इस घटना से राजनीतिक गलियारे में सनसनी मच गई है। तो वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस हमले में बाल-बाल बच गए। सूत्रों के मुताबिक हमलावर दोनों को जान से मारना चाहते थे। हालांकि जिशान इस हमले में बाल-बाल बच गए।
बाबा सिद्दीकी पर प्लान के तहत हमला?
कैसे बची जीशान की जान
इस वक्त जीशान सिद्दीकी अपने पिता के साथ घर जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों ऑफिस से निकलने वाले थे। जीशान को फोन आया और वह वापस ऑफिस चला गया। वहां जब वे फोन पर बात कर रहे थे तो बाहर से गोली चलने की आवाज आई। जब जीशान बाहर आए तो बाबा सिद्दीकी गोली लगने से घायल होकर जमीन पर पड़े थे। सूत्रों ने बताया है कि अगर जीशान ने वह कॉल रिसीव नहीं किया होता तो हमलावर उन्हें भी गोली मार देते। जीशान सिद्दीकी को 15 दिन पहले धमकी दी गई थी। इसलिए उन्हें वाई लेवल की सुरक्षा दी गई थी।
तीसरे संदिग्ध पर आरोप मढ़ रहे दोनों आरोपी