वाराणसी । जाली नोटों के साथ गिरफ्तार तस्करों के सिंडिकेट को एटीएस खंगाल रही है। वहीं एटीएस ने सुलेमान के सिंडिकेट से जुड़े नेपाल बॉर्डर से लेकर उत्तर प्रदेश भर में 13 लोगों को चिह्नित किया है। 500-500 के एक लाख 97 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार दोनों तस्करों के सिंडिकेट को एटीएस खंगाल रही है। नेपाल बॉर्डर से लेकर उत्तर प्रदेश भर में 13 लोगों को एटीएस ने चिह्नित किया है। छानबीन में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद सुलेमान और इदरीश लंबे समय से तस्करी में लिप्त हैं।
नेपाल बॉर्डर पर ऐसे चलवाते थे जाली नोट
नेपाल बॉर्डर पर मनी एक्सचेंज वालों के माध्यम से जाली नोट चलवाते थे, ज्यादातर मनी एक्सचेंज वाले विशेष समुदाय के थे। विदेशियों को डॉलर, पौंड के बदले जाली नोट थमाते थे। 100 नोट की गड्डी में 13 से 15 जाली नोट लगाए जाते थे। सुलेमान 2010 से जाली नोट की तस्करी कर रहा है। आरोपी सुलेमान और इदरीश के संपर्क में आए लोगों के मोबाइल नंबर भी एटीएस ट्रेस कर रही है।
आरोपियों के पास से बरामद हुए थे एक लाख 97 हजार रुपये के जाली नोट
बिहार के वैशाली जिले के इसीयूटा थाने के नारीकला निवासी मोहम्मद सुलेमान अंसारी और सदर थाने के फतेहाबाद निवासी इदरीश को यूपी एटीएस ने मंगलवार को सारनाथ क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से एक लाख 97 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए थे।
दोनों की मंशा प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में जाली नोट खपाने की थी। पश्चिम बंगाल के जाली नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में आकर दोनों बाजार में जाली नोट के प्रवाह पर काम कर रहे थे। मालदा के रहने वाले जाकिर के सलाह पर ही यूपी के प्रयागराज में वह जाली नोट खपाने निकले थे।