वाराणसी । अजीम नगर (खोजवां) स्थित साड़ी के एक गोदाम में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। अजीम नगर, खोजवां में चौक क्षेत्र के कबीर का साड़ी का गोदाम है। सुबह स्थानीय लोगों से उन्हें सूचना मिली कि उनके गोदाम से धुआं उठ रहा है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर भेलूपुर स्थित फायर स्टेशन से अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां आईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि 8:25 बजे साड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। एफएसओ भेलूपुर के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियों ने 10:20 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। उधर, कबीर ने कहा कि लाखों रुपये मूल्य की साड़ियां पूरी तरह से जल गई हैं। कुछ साड़ियां बच गई हैं जो किसी काम की नहीं हैं।