Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

छत्तीसगढ़ raipur

बिरगावँ नगर निगम के ट्रांसपोर्ट नगर में कूड़े का अंबार, महामारी फैलने की आशंका...

by admin@gmail.com on | 2024-10-22 15:32:10 Last Updated by admin@gmail.com on

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 252


बिरगावँ नगर निगम के ट्रांसपोर्ट नगर में कूड़े का अंबार, महामारी फैलने की आशंका...

रायपुर । बिरगावँ नगर निगम में ट्रांसपोर्ट नगर का हाल यह है कि गंदगी और बदबू की वजह से लोग बहुत परेशान है लेकिन निगम को इसकी भनक तक नही है । ट्रांसपोर्ट नगर शराब दुकान से लगी गंदगी आप लोगों को दिख रही होगी । स्वच्छ भारत अभियान को यह निगम पूरी तरह से पलीता लगाने में लगा हुआ है । गंदगी और कूड़े की कहानी यह है कि अगर आप एक बार भी इधर से गुजर जाएं तो बगैर स्नान किये घर मे घुसना मुश्किल हो जाये । ट्रांसपोर्ट नगर की निगम द्वारा सफ़ाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित है । अगर जल्द ही शाशन ,प्रशासन द्वारा इस तरफ ध्यान नकहि दिया गया तो कभी भी भयानक महामारी का रूप ये गंदगी ले सकती है । वही रोज उस गंदगी में आवारा मवेशी अपने भोजन के तलाश में अपनी जान से हाथ धो रहे है । ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मे शराब दुकान की वजह से वहाँ शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जो पीने के बाद कूड़ा करकट वही फेंक कर चल देते है जिसका उठाव नही होने से वहां गंदगी का अंबार लग जाता है । इस निगम को घोर लापरवाही का नतीजा वहां रहने वाले रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। वहां व्यापार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस तरफ ध्यान नही दिया गया तो हम सभी व्यापारी लोग बिरगावँ नगर निगम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे ।










Search
Most Popular

Leave a Comment