Breaking News
Subscribe Now
by admin@gmail.com on | 2024-11-22 11:26:59
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 45
उत्तर प्रदेश । पूर्वी उत्तर प्रदेश में 80806 आयकरदाता राशन ले रहे थे जिनके कार्ड अब रद्द किए जा रहे हैं। सत्यापन के बाद 15759295 कार्डधारकों में से 80806 अपात्र पाए गए हैं। आजमगढ़ में सबसे अधिक 19791 अपात्र कार्डधारक मिले हैं। विधवा पेंशन की मृतक लाभार्थी के 14882 और दो एकड़ से अधिक भूमि वाले 9425 राशन कार्ड भी निरस्त किए गए हैं। आयकरदाता होने के बाद भी राशन ले रहे पूर्वांचल में 80,806 आ कार्डधारक पर कैची चलेगा। एक लाख 57 हजार 59 हजार 295 कार्डधारकों के सत्यापन के बाद अब सभी का कार्ड निरस्त कर दिया गया है। आजमगढ़ में सबसे अधिक अपात्र कार्डधारक मिले हैं। यहां 19,791 कार्डधारक राशन ले रहे थे। दूसरे स्थान पर 9,659 कार्डधारकों के साथ वाराणसी, जबकि 9,476 कार्डधारकों के साथ गाजीपुर तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा विधवा पेंशन की मृतक लाभार्थी के 14 हजार 82 व दो एकड़ से अधिक भूमि वाले 9,425 राशनकार्ड निरस्त किया गया है।