Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

खेल TENNIS

काशी सांसद - शुभम और आयुषी ने तीन हजार मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक ...

by admin@gmail.com on | 2024-11-26 10:45:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 53


काशी सांसद - शुभम और आयुषी ने  तीन हजार मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक ...

वाराणसी । काशी सांसद खेलकूद के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिता लालपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुई। नौ प्रतियोगिताओं में 2500 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय एथलीट शुभम यादव और आयुषी पाल ने तीन हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-11 आयुवर्ग के सौ मीटर बालक वर्ग में समीर सिंह, बालिका वर्ग में रुचि यादव, अंडर-14 बालक वर्ग में हिमांशु यादव, बालिका वर्ग में रातिमा पटेल, अंडर-18 में पवन कुमार और अनुष्का सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-14 में बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में आर्यन राजभर, बालिका में सोनम पटेल, अंडर-18 में राज राय और अनीता पटेल ने स्वर्ण पदक जीता।

अंडर-18 में राज राय, निराली पटेल विजेता घोषित की गई। बालक वर्ग के अंडर-11 ऊंची कूद में उज्जवल यादव और अंशिका वर्मा, अंडर-14 में ईशान मिश्र और आराध्या सिंह विजेता रहे। लंबी कूद अंडर 18 में वैभव सिंह, लक्ष्मी सिंह, गोला फेंक में अनिरुद्ध वर्मा और काव्या वर्मा, अंडर-18 में प्रियांशु और काजल, चिनअप में बालिका वर्ग में आंचल प्रजापति, बालक वर्ग में अंश यादव प्रथम रहे। पुशअप अंडर-14 में सुमित सिंह, अंडर-18 में प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान पर प्राप्त किया। रस्साकशी के अंडर-11 बालक में कोतवाली जोन, बालिका में भेलूपुर जोन विजेता रही। अंडर-14 में भेलूपुर ने सेवापुरी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका में आराजीलाइन ने वरुणापार जोन को हराया। अंडर-18 में बालक वर्ग में वरुणापार ने आराजीलाइन को मात दी। बालिका वर्ग में दशाश्वमेध ने आराजीलाइन को हराया। शुभारंभ भाजपा के नगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ हिमांशु नागपाल, डाॅ. अरविंद कुमार पाठक, मंजूर आलम अंसारी, राजेश सिंह मौजूद रहे। यूपी रोप स्कीपिंग एसोसिएशन की ओर से शिवपुर गुरु नानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर में जिलास्तरीय रस्सीकूद प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशक दलजीत कौर रही। निर्णायक मंडल में रोहित, आकाश , शुभम, आनंद, निशु इत्यादि रहे।

सारनाथ में कराटे प्रतियोगिता हुई। बालक वर्ग काता अंडर-7 अंश कुमार, धैर्य गंदवानी, दिव्यांश कुमार, अलख यादव, अमन शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। संघ के अध्यक्ष संजय सिंह और महासचिव दिलीप कुमार सैनी मौजूद रहे।



Search
Most Popular

Leave a Comment