Breaking News
Subscribe Now
by admin@gmail.com on | 2024-12-14 11:58:26
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 35
लखनऊ । राजधानी के गोमती नगर थाने में शाइन सिटी कंपनी व इसके डायरेक्टर समेत तीन लोगों पर 25.70 लाख की ठगी की एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है। आरोपियों ने पीड़ित को जमीन में रकम निवेश कर चार गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर निवासी राम मौर्य के मुताबिक छह साल पहले उन्हें जमीन खरीदनी थी। इस संबंध में उनके पास एक कॉल आई थी। फोनकर्ता ने खुद को शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि. का सेल्स एग्जीक्यूटिव अली खान बताया था। अली ने उन्हें गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित कंपनी के दफ्तर बुलाया था।