Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

शिक्षा एवं रोजगार नौकरी

शाइन सिटी कंपनी के डायरेक्टर पर 25.70 लाख की ठगी का आरोप, एफआईआर हुई दर्ज...

by admin@gmail.com on | 2024-12-14 11:58:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 35


शाइन सिटी कंपनी के डायरेक्टर पर 25.70 लाख की ठगी का आरोप, एफआईआर हुई दर्ज...

लखनऊ । राजधानी के गोमती नगर थाने में शाइन सिटी कंपनी व इसके डायरेक्टर समेत तीन लोगों पर 25.70 लाख की ठगी की एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है। आरोपियों ने पीड़ित को जमीन में रकम निवेश कर चार गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर निवासी राम मौर्य के मुताबिक छह साल पहले उन्हें जमीन खरीदनी थी। इस संबंध में उनके पास एक कॉल आई थी। फोनकर्ता ने खुद को शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि. का सेल्स एग्जीक्यूटिव अली खान बताया था। अली ने उन्हें गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित कंपनी के दफ्तर बुलाया था। 

किसानों से कम दाम में खेत खरीदकर प्लॉटिंग करती है

राम अपने साथी मनोज व प्रवीण के साथ दफ्तर पहुंचे तो उनकी मुलाकात अली खान, डायरेक्टर राशिद नसीम व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नाजिम शेख से हुई थी। तीनों ने उनसे कहा कि कंपनी किसानों से कम दाम में उनके खेत खरीदती है, फिर प्लॉटिंग करती है। 


ग्राहकों को वही जमीन चार साल के लिए बेचकर उन्हें चार गुना रकम लौटा देती है। राशिद ने भरोसा जीतने के लिए राम मौर्य को कई बार अपने दफ्तर बुलाकर जमीन की जाली खतौनी भी दिखाई थी। झांसे में आकर उन्होंने एक प्लॉट अपने नाम और दो प्लॉट अपने दो बेटों अमित व मारुति के नाम बुक कराए। तीनों जमीन की कीमत 25.70 लाख रुपये थी।

थाने में कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण ली

पीड़ित ने बताया कि तय समय पूरा होने पर कंपनी से उन्हें चेक जारी किए गए, पर बैंक में लगाने से मना कर दिया गया। फरवरी 2020 को उनको पता चला कि डायरेक्टर राशिद नसीम कंपनी बंद कर विदेश भाग गया है। उन्हीं की तरह हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। गोमतीनगर थाने में कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हाेंने कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक राशिद नसीम, अली, नाजिम व कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।




Search
Most Popular

Leave a Comment