लखनऊ ।राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की चोरी कर ली। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन कर रही है।
बिना गार्ड चल रहा था बैंक, बाहर नहीं लगे थे कैमरे चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर चोरों के लॉकर काटने के मामले में बैंक प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड नहीं था। बैंक में बाहर की तरफ सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं।एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि चोरों ने बैंक में लगे अलार्म सिस्टम का तार काट दिया था। अलार्म सिस्टम से छेड़छाड़ होने की वजह से बजा तक नहीं। सवाल उठता है कि कहीं अलार्म पहले से खराब तो नहीं था। आमतौर पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर अलार्म सिस्टम खुद एक्टिव हो जाता है। बैंक के अंदर एक ही सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसमें चोरों की करतूत रिकॉर्ड हुई। बाहर की तरफ कोई भी कैमरा नहीं था। ऐसे में आने-जाने वाले रास्ते की कोई फुटेज नहीं मिल सकी। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बैंक की खराब सुरक्षा व्यवस्था का फायदा चोरों ने उठाया और बड़ी आराम से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
दो बाइक से आए थे चोर, पंजाब व झारखंड के गैंग का हाथ होने की आशंका
चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई करोड़ों की चोरी की दो बाइक सवार चार चोरों ने अंजाम दिया। इस बात की पुष्टि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुई है। चोरों ने बैंक से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी की थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में चोरी करने के लिए चोरों ने पूरी रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। चोरों को बैंक के अंदर घुसने का सटीक रास्ता पता था। चोरों ने वारदात के लिए शनिवार रात को ही चूना। इसके पीछे वजह थी कि रविवार को बैंक बंद होता है और जल्द किसी को घटना का पता भी नहीं चल सकेगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही रविवार दोपहर एक बजे फर्नीचर दुकान में बैंक में लगी सेंध देखी तो घटना का पता चला। चोरों ने घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर अपनी दोनों बाइक खड़ी की थी। वहां से वह लोग पैदल पहुंचे। पुलिस सूत्रों की माने तो चोरी के पीछे पंजाब या झारखंड के गैंग का हाथ होने की आशंका है। चोरों को इस की भी जानकारी पहले से थी कि बैंक के अंदर लॉकर किसी तरफ रखा है और उन लोगों ने खाली प्लाट से उसी तरफ सेंध लगाई थी। यूपी एसटीएफ की भी एक टीम शनिवार शाम घटनास्थल पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे मोबाइल टावर के बीटीएस बॉक्स से घटना के समय एक्टिव मोबाइल नंबरों की सूची निकाल रही है। पुलिस एक्टिव संदिग्ध नंबरों की जांच कर रही है। पुलिस आसपास किराए पर रहने वालों के बारे में भी पता लगा रही है।
बैंक में चोरी की टाइम लाइन
शनिवार रात 12:35 पर चोर बैंक के अंदर घुसे। रविवार सुबह 4:00 बजे चोर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। दोपहर 1:00 बजे पुलिस को चोरी की सूचना मिली। दोपहर 1:30 बजे पुलिस के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे। दोपहर 2:20 बजे डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। शाम 4:30 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शाम 6:30 बजे छानबीन कर पुलिस टीम वापस लौटी।