Breaking News
Subscribe Now
by admin@gmail.com on | 2024-12-30 11:28:03
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 24
वाराणसी । नए साल की शुरूआत बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ। काशी में इन दिनों धार्मिक पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है हर ओर भक्तों की भीड़ है। रविवार का दिन काशी मे यातायात के लिए चैलेंज भरा रहा। गोदौलिया क्षेत्र में लंबा जाम लगा और पुलिस व्यवस्था को पटरी पर लाते दिखाई दी। गंगा आरती में पैर रखने की जगह नहीं बची और पूरा दशाश्वमेध घाट भक्तों से भरा हुआ दिखाई देने लगा।
सड़क का हाल
गंगा आरती में भीड़ बढ़ी
वैसे तो विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में पूरे साल भारी भीड़ होती है लेकिन इन दिनों हाल कुछ ज्यादा अलग है। साल का आखिरी रविवार था और दशाश्वमेध घाट पर आस्था का समंदर उमड़ा दिखाई दिया। तीन लाख से ज्यादा भीड़ घाट पर पहुंची और गंगा आरती देखी। अनुमान है कि भीड़ अभी और भी बढ़ेगी और प्रशासन इसके लिए तैयारी भी कर चुका है।