Breaking News

Team India on top as Bangladesh two wickets away from getting bowled out

Subscribe Now

धर्म आध्यात्म

काशी में नये साल की भीड़,नए साल की शुरूआत बाबा विश्वनाथ दर्शन के साथ...

by admin@gmail.com on | 2024-12-30 11:28:03

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 24


काशी में नये साल की भीड़,नए साल की शुरूआत बाबा विश्वनाथ दर्शन के साथ...

वाराणसी । नए साल की शुरूआत बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ। काशी में इन दिनों धार्मिक पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है हर ओर भक्तों की भीड़ है। रविवार का दिन काशी मे यातायात के लिए चैलेंज भरा रहा। गोदौलिया क्षेत्र में लंबा जाम लगा और पुलिस व्यवस्था को पटरी पर लाते दिखाई दी। गंगा आरती में पैर रखने की जगह नहीं बची और पूरा दशाश्वमेध घाट भक्तों से भरा हुआ दिखाई देने लगा। 


सड़क का हाल

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का जत्था काशी पहुंचने लगा है। नए साल की शुरूआत बाबा भक्ति के साथ करने की योजना बनाकर भक्त यहां पहुंच रहे हैं लिहाजा सड़क पर जाम का हाल पैदा हो जा रहा है। गोदौलिया गिरजाघर मार्ग पर आने जाने वाले जाम की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए। हर ओर जबरदस्त भीड़ है।


गंगा आरती में भीड़ बढ़ी
वैसे तो विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में पूरे साल भारी भीड़ होती है लेकिन इन दिनों हाल कुछ ज्यादा अलग है। साल का आखिरी रविवार था और दशाश्वमेध घाट पर आस्था का समंदर उमड़ा दिखाई दिया। तीन लाख से ज्यादा भीड़ घाट पर पहुंची और गंगा आरती देखी। अनुमान है कि भीड़ अभी और भी बढ़ेगी और प्रशासन इसके लिए तैयारी भी कर चुका है। 



Search
Most Popular

Leave a Comment