वाराणसी | जिले के भदैनी में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या में आरोपी और एक लाख के इनामी बदमाश विशाल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की के घर पर मंगलवार को कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। भेलूपुर थाने की पुलिस ने नगाड़ा बजवा कर मुनादी कराई। पुलिस ने कहा कि विक्की अपने बड़े पापा, बड़ी मम्मी, दो चचेरे भाइयों और एक चचेरी बहन की हत्या का आरोपी है। यदि 30 दिन में उसने पुलिस या अदालत के समक्ष समर्पण नहीं किया तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।
ये है पूरा मामला
भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नमनेंद्र व सुबेंद्र का शव पांच नवंबर 2024 की सुबह उनके घर में मिला था। चारों की गोली मार कर हत्या की गई थी। राजेंद्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में मिला था।
राजेंद्र की भी गोली मार कर हत्या की गई थी। पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने पूरे परिवार को खत्म कर डाला। विक्की के मां-बाप की हत्या का आरोप राजेंद्र पर था। हालांकि तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस विक्की का अब तक पता नहीं लगा सकी | उधर, इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि विक्की पर पुलिस आयुक्त ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अदालत के आदेश से भदैनी स्थित उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कराया गया है। उसकी धरपकड़ के लिए एसओजी और भेलूपुर थाने की पुलिस प्रयासरत है। जहां नोटिस लगा, वहीं रहती है दादी और छोटा भाई पुलिस ने जिस घर में कुर्की का नोटिस चस्पा किया है, उसी में राजेंद्र की पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या की गई थी। फिलहाल, उसी घर में विक्की की दादी शारदा देवी और उसका सगा छोटा भाई जुगनू रहता है। इसके अलावा 40 से ज्यादा किरायेदार रहते हैं। हत्याकांड के बाद से शारदा देवी और जुगनू से रिश्तेदारी के लोग दूरी बनाए हुए हैं।